पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/४०५

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
३९४
आर्थिक भूगोल

प्राधिक भूगोल नीला पाइन एक प्रकार का सुंगधित तेल होता है । इसकी लकड़ी बहुत मजबूत होती है। उत्तर-पश्चिम हिमालय के वनों में २००० वर्ग मील पर देवदार के वन खड़े हैं। नीला पाइन भी एक महत्त्वपूर्ण सदा हरा रहने वाला नुकीली पत्ती का वृक्ष है । यह ६००० से १२,... फीट की ऊँचाई तक पाया जाता है । इसकी लकड़ी साधारण कठोर और (Blue pine) अच्छी होती है । इसका रंग हल्का लाल होता है अधिकतर इसको पंजाब के वनों में ही काटा जाता है चीर का वृक्ष भी सदा हरा रहने वाला नुकीली पत्तियों का वृक्ष होता है। इसकी लम्बाई ३० फीट से १०० फीट तक होती चोर है। यह ३००० से ६००० फीट तक मिलता है। सीमाप्रान्त, काश्मीर, पंजाब और संयुक्तप्रान्त तथा नेपाल में यह बहुत पाया जाता है। चीर की लकड़ी का उपयोग चाय के बाक्स बनाने में होता है। संयुक्तप्रान्त तथा पंजाब में चीर के रस को निकालकर बीरोजा और तारपीन का तेल बनाया जाता है। देवदारु के वनों के ऊपर स्यूस के वन बहुत पाये जाते हैं। स्पूस की लकड़ी बहुत नरम होती है । संयुक्त राज्य अमेरिका में स्प्रूस (Spruce ) इसका उपयोग कागज़ बनाने में बहुत होता है, किन्तु : यहाँ वनों के अधिक ऊँचाई पर होने के कारण तपा वनों में मार्गों की सुविधा न होने के कारण इस वृक्ष का उपयोग नहीं हो पाता। आसाम और वर्मा में खासिया पाइन भी बहुतायत से मिलता है । इन वनों के वृक्ष पतझड़ के मौसम में पत्तियों से रहित हो जाते हैं। पतझड़ वाले धन यह वन हिमालय के निचले प्रदेश (Sub-Himal- ( Deciduous yan Tract ) दक्षिण प्रायद्वीप तथा बर्मा में मिलते forests ) हैं । इन वनों के मुख्य वृक्ष ये हैं। साल भी एक महत्त्वपूर्ण वृक्ष है। रेलवे लाइन के लिए स्लीपर इसी लकड़ी के तैयार किए जाते हैं। साल के वन संयुक्त- साल ( Snl) प्रान्त विहार, आसाम, छोटा नागपूर, उड़ीसा तथा मध्यप्रान्त में बहुत पाये जाते हैं। केवल संयुक्तप्रान्त में ही ३००० वर्ग मील साल के वनों से लकड़ी निकाली जाती है। संयुक्तप्रान्त तथा छोटा नागपूर में साल बहुत अच्छा होता है। साल के