पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/३८७

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
३७६
आर्थिक भूगोल

आर्थिक भूगोल . में नोषजन ( Nitrogen ) स्फुरिक अम्ल (Phosphoric Acid ) और य मस ( Humus ) की कमी होती है। किन्तु पोटास और चूना यथेष्ट होता है। काली कपास की भूमि या रेगर भूमि दक्षिण की सारी ऊँची भूमि ( Table-land ) में पाई जाती है। यह जमीन लगभग दो लाख वर्ग मील में फैली हुई है । बम्बई प्रान्त में, सारे बरार में, हैदराबाद रियासत --- Sancy Soil Alluvial Loom Red or Yellow Soul Black Soil था मध्य प्रान्त के पश्चिमी हिस्से में, तथा मदरास प्रान्त के बिलारी, करनाल, कड़ापरा. कोयमबटूर और टिनावेली जिलों में पाई जाती है। किन्तु प्रत्येक स्थान पर मिट्टी एक सी उपजाऊ नहीं है। पहाड़ियों के अपर यह भूमि कम गहरी और कम उपजाऊ है । जहाँ वर्षा अच्छी होती है वहां यह भूमि खूब उपजाऊ है। घाटियों में पाई जाने वाली काली मिट्टी बहुत अधिक उपजाऊ है। रेगर या काली भूमि बहुत बढ़िया दानेदार और काली होती है । यह बहुधा गीली और चिकनी होती है। एक अच्छी वर्षा के पोड़े दिनों ही बाद यह खैती के योग्य हो जाती है। 1