३५२ आर्थिक भूगोल मिलता है। परन्तु खानें उन्हीं स्थानों पर खोदी जाती हैं जहाँ से कोयला बाहर भेजा जा सकता है। अधिकतर बन्दरगाहों के समीप ही कोयले की खाने हैं ।नावास्कोशिया ( Nova-Scotia ) बैंकोवर ( Vancouver ). द्वीप तथा ब्रिटिश कोलम्बिया में कोयला निकाला जाता है । अश्वी के पश्चिमी भाग तथा काऊ-नेस्ट (Crows'Nest ) दरें में भी कोयला पाया जाता है। कनाडा में लोहा अधिक नहीं निकलता परन्तु ज्यारजिया ( Georgia) की खाड़ी के समीप तथा नवास्कोशिया ( Nova-Scotia) में लोहा निकाला जाता है । कनाडा के यूकेन ( Yukon ) प्रान्त में सोना निकलता है। श्रान्टेरियो ( Ontario) कनाडा का मुख्य खनिज प्रान्त है । कनाडा-संसार में सबसे अधिक सीसा (Leal) उत्पन्न करता है । आन्टेरियो प्रान्त के सडबरी (Sudbury ) जिले से संसार का ८५ प्रतिशत सीसा ( Lead.) निकलता है। कनाडा संसार का ८६ प्रतिशत अवस्टस उत्पन्न करता है। औद्योगिक उन्नति की दृष्टि से कनाडा पिछड़ा हुआ है। इसका मुख्य कारण कुशल श्रमियों की कमी तथा घने आबाद प्रान्तों में कोयले का.अभाव है । क्रमशः जलविद्युत् के अधिकाधिक उत्पन्न होने से यह कठिनाई कम होती जा रही है । जो कुछ भी उद्योग धन्धे हैं वे पूर्व के प्रान्तों में केन्द्रित हैं जहाँ कोयला तथा जन विद्यत् दोनों ही हैं । लोहा रटील, कागज़, चमड़ा तथा सूती कपड़े के धन्धे इनमें मुख्य हैं। कनाडा का अलमार्ग संसार में अद्वितीय है। इस जलमार्ग का उपयोग संयुक्तराज्य अमेरिका तथा कनाडा दोनों ही करते हैं। सेंट लारेंस नदी उन बड़ी बड़ी झीलों से जुड़ी हुई है जो स्वयं एक दूसरे से नहरों द्वारा सम्बंधित हैं । समुद्री जहाज़ इन झीलों के द्वारा कनाडा के मध्य भाग तक पहुँच सकते हैं। इनमें वेलैंड ( Wellund ) नहर जो नायगरा से समान दूरी पर बहकर नायगरा जन्न प्रपात को वचती हुई झीलों को जोड़ती हैं महत्वपूर्ण है । इस नहर को २५ स्थानों पर फाटकों से रोक कर पानी को ऊँचा उठा दिया गया है । इससे भी अधिक महत्वपूर्ण सू-नहर है जो सुपीरियर और रा रन झीलों को जोड़ती है। इस जलमार्ग के द्वारा जहाज़ अन्दर तक बहुत दूर तक जा सकते हैं। संयुक्तराज्य अमेरिका की ओर से जहाज डुलथ ( Duluth ; तक जा सकते हैं। इस मार्ग को और छोटा बनाने के ज्याजियन नहर को बनाया गया है । इस नहर को बना कर ओटावा -नदी को निपसिंगःझील से मिज़ा दिया गया, और निरसिंग झील को छ रन झील से मिला दिया गया है। सेंट लारेंस का मार्ग एप्रिल से नवम्बर तक खुला रहता है । शेष महीनों में जम जाता है।
पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/३६१
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
३५२
आर्थिक भूगोल