पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/३५८

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
३४९
मुख्य व्यापारिक देश

मुख्य व्यापारिक देश ३४६ पश्चिमी भाग के लिए जो-मार्ग हैं-वेराकी पर्वत माला के दरों से होकर जाते हैं। इन दरों की ऊँचाई ८००० फट तक है उत्तरी अमेरिका में झीलें बहुत्त हैं। विशेषकर वे झीलें जो सेन्ट-लारेन्स नदी से जुड़ी हैं. व्यापार के लिए उपयोगी हैं । ये झीलें नदी और नहरों से इस प्रकार जुड़ी हैं कि इनमें जहाज़ आ जा सकते हैं। इन झीलों में जहाज़ सुपीरियर झील पर स्थित पार्ट-आर्थर तक पहुंच जाते हैं। उत्तरी अमेरिका- में अन्य नदियाँ भी व्यापारिक दृष्टि से महत्व पूर्ण हैं। उत्तरी अमेरिका का जलवायु अक्षांश रेखाओं के अनुसार ही भिन्न भिन्न भागों में भिन्न है । परन्तु यहाँ के जलवायु पर बाहरी प्रभाव भी दृष्टिगोचर होता है। अमेरिका का पूर्वी किनारा एशिया के पूर्वी किनारे से गरम है परन्तु पश्चिमी किनारा योरोप के पश्चिमी किनारे से ठंडा है। पश्चिम की पर्वत श्रेणियां नम हवा को अन्दर जाने से रोकती हैं। इस कारण पश्चिमी प्रदेश अधिकतर शुष्क है और बिना सिंचाई के खेती बारी- नहीं हो सकती । उत्तरी अमेरिका में कोई पर्वत माला पूर्व से पश्चिम की-- ओर फैली हुई नहीं है। इस कारण उत्तरी अमेरिका- के मैदानों पर उत्तर से तेज़ सर्द हवा बहती है। इन हवाओं का प्रभाव दक्षिण भाग में भी दृष्टि गोचर होता है। इसका फल यह होता है कि मिसिसीपी नदी का मुहाना जम जाता है । टेक्सास ( Texis) के दक्षिण में.१४ तक पाला पड़ता है जिससे नारंगी की फसल को हानि पहुँच जात है। पहाड़ों के अतिरिक्त उत्तर में हडसन की खाड़ी, दक्षिण में मैक्सिको की तथा मध्य में झील समूह का भी जलवायु पर बहुत प्रभाव पड़ता है । इन झीलों से केवल गर्मी और सर्दी की अधिकता ही कम नहीं होती वरन ग्रीष्म काल में इनके कारण थोड़ी वर्षा भी होती है। उत्तर पूर्व में वर्षा कम होती है अतएव इस स्थानीय वर्षा का यहाँ बहुत महत्व है। उत्तरी अमेरिका में गर्मियों के दिनों में समस्त महाद्वीप गरम हो जाता है। ठंठी और नम हवा अटलांटिक और प्रशान्त महासागर से पृथ्वी की ओर बहती है। हवा को पर्वतीय प्रदेश पार करने में पानी देना पड़ता है। पश्चिम में बैंकोवर ( Vancouver ) तक वर्षा अच्छी होती है परन्तु दक्षिण में, तथा अन्दर की तरफ.वर्षा कम हो जाती है । इसका कारण यह है कि प्रशान्त महासागर की हवाओं का रुख दाहिनी ओर हो जाता है और वे मैक्सिको की ओर बहती हैं। प्रशान्त महासागर के तट पर सैनसिसको तक दक्षिण में अच्छी वर्षा हो जाती है। बैंकोवर से सैनफ्रैंसिसको तक पतझड़ में वर्षा होती है । परन्तु इसके दक्षिण में वर्षा नहीं होती।