पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/३३०

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
३२१
मुख्य व्यापारिक देश

मुख्य व्यापारिक देश ३२१ अंग्रेज मजदूर जो इतना बुशल मजदूर है यह बहुत कुछ यहाँ के जलवायु के कारण ही है। २-ब्रिटेन का समुद्र तट इतना कटा पिटा है कि ब्रिटेन का कोई भी स्थान समुद्र से७० मील से अधिक नहीं है समुद्र के समीप होने से श्रौद्योगिक केन्द्रों के तैयार माल को विदेशों में यासानी से भेजा जा सकता lion Cool 1 ३-ब्रिटेन की स्थिति प्रादर्श है जिससे कि ब्रिटेन के व्यापार और धंधों की बहुत उन्नति हो सकी है। ब्रिटेन योरोप के महाद्वीर से सटा हुघा है। इंग्लिश चैनल उसे योरोप से पृपा करती है इस कारण व्यापार के लिए उसे बहुत सुविधा है साथ ही समुद्र द्वारा प्रथक होने के कारण उस पर किसी देश के थाक्रमण का भय नहीं है। हाँ इस युद्ध में उस पर हवाई हमने अवश्य हुए हैं और उससे ब्रिटेन को क्षति भी बहुत हुई किन्तु फिर भी अाक्रमणों से बचे था. भू०-४१ ।