पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/३२४

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
३१५
मुख्य व्यापारिक देश

नाम मुख्य व्यापारिक देश ३१५ तिब्बत तिब्बत एक पहाड़ी देश है आर्थिक दृष्टि से उसका कोई महत्व नहीं है। पशु-पालन तथा खेती यहाँ का मुख्य धंधा है। चीन के सम्बन्ध में कुछ ज्ञातव्य बातें क्षेत्रफल वर्गमील जनसंख्या प्रतिवर्गमील जनसंख्या चीन (मुख्य) १,५३१,८०. ४५१,७००,००० २६८% मंचकाऊ(मंचूरिया) ४२,६२६ ३३,६६७,६२० ७६.२% मंगोलिया २३६७,६५३ १,८००,००० १.३% सिनकियांग ५५०,५७६ २,५१६,५७६ ४.५% (चीनी तुर्किस्तान) तिब्बत ४.२% चीन में चावल, गेहूँ, चाय, रेशम, कपास, तम्बाकू, मूंगफली, अंडी, लाख, कपूर, मोम, ज्वार, बाजरा, जौ, तिलहन, चमड़ा, चीन की पैदावार खाल, ऊन, लकड़ी, मछली, गाय और बैल मुख्य ७००.००० " - . पैदावार है। चीन में १८ प्रतिशत केवल भूमि पर खेती होती है। इस कारण जनसंख्या अधिक होने के कारण चीनी किसान अत्यन्त गहरी खेती ( Intensive Cultivation ) करता है। उसके , घर में तथा खेत पर जो भी कूडा करकट तथा घास-फूस होता है उसकी खाद बनाकर खेत में डालता है हड्डी की खाद का वहाँ बहुत अधिक उपयोग होता है इस कारण भूमि की उपजाऊ शक्ति बनी रहती है। चीनी किसान इतनी सावधानी से खेती करता है जिस प्रकार कोई बागीचा लगाता हो । उसके खेत में जाइये उसमें कई फसलें एक साथ मिन्न मिन्न कतारों में खड़ी पाइयेगा । जब कि एक फसल उग रही है तो दूसरी पकने वाली है । इस प्रकार वह अपना निर्वाह छोटे से खेत पर करता है। यहाँ खनिज पदार्थ बहुत हैं। कोयला, लोहा, सोना, गंधक, चीनी मिट्टी, चूना, तांबा, चांदी, टंगास्टन, मैगनीज, गँगा, चीन के खनिज सीसा, नमक तथा मिट्टी का तेल यहाँ के मुख्य खनिज पदार्थ पदार्थ हैं। सूत कातना, आटा पीसना,.पिग आयरन तपा-स्टील, रेशमी कपड़े, सूती कपड़े, ऊनी कपड़े, चीनी मिट्टी के बर्तन, मुख्य चीन के धन्धे यहाँ आधुनिक ढंग के कारखाने तो कम हैं किन्तु गृह-उद्योग-धंधे महत्वपूर्ण हैं। . हैं