पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/२९४

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
२८४
आर्थिक भूगोल

बाधिक भूगोल. नीचे दिये हुए अंकों से संसार के मुख्य देशों के व्यापारिक. जहाजों की शचि ( Merchant Tonnage ) का पता चलता है। देश का नाम हजार टन में १९२१ में हजार टन में. ब्रिटेन और श्रायरलैंड संयुक्त राज्य अमेरिका जापान जर्मनी १७, ७८१ ११, ६३६ ५, ००७ ४, २४४ २०, १६६ १४, ३७७ ४, १८७ · फ्रांस ३, २९० इटली हालैंड भारतवर्ष ३, १७१ ३, २५ ३,२८४ २,६३६ हवाई जहाजों का अभी तक केवल डाक तथा यात्रियों के लाने और ले जाने में ही अधिक उपयोग हुआ है। हाँ बम्ब वर्षा हवाई मार्ग तपा युद्ध में तो अब मुख्यतः हवाई शक्ति का ही उपयोग होता है। परन्तु व्यापार की दृष्टि से हवाई जहाज महत्त्वपूर्ण नहीं है। अभी तक मूल्यवान वस्तुओं के नमूने तपा पार्सल ही हवाई जहाजों के द्वारा भेजे जाते हैं। वह समय बहुत दूर है जब कि हवाई जहाज़ से माल एक स्थान से दूसरे स्थान को ले जाया जा सकेगा। इसका कारण यह कि प्रति टन प्रति मील हवाई जहाज़ से माल ले जाने में व्यय बहुत होता है । ब्रिटिश हवाई जहाज प्रति टन प्रति मोल १ शि० १० के हिसाब से किराया लेते हैं जबकि रेल से माल भेजने पर २६ प्रति टन प्रति मील देना होता है और समुद्र से भेजने से इससे भी कम व्यय होता है। हो शीघ्र यात्रा करने वालों के लिए हवाई जहाज सुविधाजनक है। ३०० मील से अधिक की यात्रा करने पर हवाई जहाज से रेल की अपेक्षा दुगना किराया लगता है। हवाई मार्ग जलवायु तपा धरातल की बनावट से कुछ बहुत प्रभावित होता है। यदि वर्षा तेज हो, बर्फ का तूफान हो. श्राधी हो तो हवाई जहाज़ को विवश होकर उतरना पड़ता है। कोहरा होने पर हवाई जहाज का सकुशल उतरना कठिन हो जाता है । इवा की तेजी और उसका रुख हवाई जहाज की