COTI व्यापारिक मार्ग तथा व्यापारिक केन्द्र २७१ इस मार्ग से आता है। ब्रह्मपुत्र डिवरुगढ़ तक स्टीमरों द्वारा खेई जा सकती है। इसकी सहायक सुरमा के द्वारा सिलहट और कछार प्रदेश में मुख्य मार्ग है। नदियों के सम्बंध में एक बात ध्यान में रखने की है। जहाँ अन्य सुविधा. जनकमार्ग नहीं हैं अथवा जहां उनकी प्राकृतिक स्थिति ऐसी है कि बिना उनका उपयोग किए काम नहीं चल सकता वहीं वे महत्वपूर्ण व्यापारिक मार्ग हैं। अन्यथा रेत की तुलना में नदियों और नहरें सुविधाजनक व्यापारिक मार्ग नहीं हैं। नदियों और नहरों से माल ले जाने में कुछ असुविधायें हैं। नदियों Anticostit. s Lowrence Soint John Ollowo NOVA Lake Huron Ontarios gportioned ATLANTIC Boston Lake Eire OCEAN और नहरों के द्वारा माल अधिक देर में पहुंचता है, रेलेवे साइडिंग पर माल को रखने और जब श्रावश्यकता हो तब भर कर ले जाने की सुविधा होती है जो कि नदियों और नहरों से माल ले जाने में नहीं होती। फिर भी भारी तथा दिनों तक खराब न होने वाला माल नहरों और नदियों से कम खर्चे से एक स्थान से दूसरे स्थान को भेजा जा सकता है। यही भीतरी जलमार्ग का प्रधान गुण है। श्राज से पांच सौ वर्ष पूर्व समुद्र पृथ्वी के भिन्न भिन्न भू भागों के बीच में एक बड़ी रुकावट के रूप में था । जब तक कि समुद्र समुद्री मार्ग में चलने योग्य जहाज नहीं बन गए नथा जहाज खेने की कला में इतनी उन्नति नहीं हो गई कि नाविक अपने निर्धारित मार्ग पर जहाज को ले जा सकें तब तक समुद्र का व्यापार
पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/२८१
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
२७१
व्यापारिक मार्ग तथा व्यापारिक केंद्र