पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/२७६

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
'२६६
आर्थिक भूगोल

२६६ आथिक भूगोल क्षेत्र के मध्य तक जाती है । इसको एक शाख अफगानिस्तान की सीमा तक ( मैरी Mery से कुश्क Ku-hk) गई है। कैस्नोवोडस्क ताशकंद के द्वारा मास्को से रेल द्वारा जुड़ गया है। यह रेलवे १८८६ में बन कर तैयार हुई। इसकी लम्बाई ३५०० मील है।यह लाइन कनाडा के अटलांटिक समुद्र तक प्रशान्त कनैडियन महासागर के तट से मिलती है। यह लाइन लीवरपूल पैसिफिक रेलवे ( इङ्गलैंड) को जापान और चीन के समीप ला देती है। समुद्र से जाने से १२०० मील अधिक चलना पड़ता है । यह इतनी दूरी को कम कर देती है। यह लाइन हैलीफैक्स और जटाग "महा सागर १ मां हि रा महासागर सेंट जोन्स से माट्रियत्न की जाती है । वहाँ से यह लाइन कनाडा की सबसे बड़ी गेहूँ की मंडी विनीपेग को जाती है। विनीपेग से रेगिन होकर यह विस्तृत मैदानों को पार करती हुई राकी पर्वत माला में मैडिसन हैट ( Medicine Hnt ) पहुंचती है। मैडिसन-से यह किकिंग हार्स पास ( Kicking Horse Pass ) होती हुई बैंकावर पहुँचती है। इस रेलवे से कनाडा का विशाल भूभाग एक सूत्र में बंध गया है इस कारण इसका राजनैतिक महत्त्व भी है। श्राधिक महत्व तो इसका स्पष्ट ही है । एक प्रकार से कनाडा के व्यापार का यह प्राण है । यद्यपि कनाडा में जलमार्ग भी महत्वपूर्ण हैं परन्तु वे जाड़ों में बर्फ से जम जाने के कारण बेकार हो जाते हैं । दक्षिण अमेरिका की चिली अरजैनटाइन रेलवे न्यूनासायरस ( Buenos Aires ) को वास्लपरैजो (Valparaiso ) से चिली -अरजैनटाइन जोड़ती है। इसकी लम्बाई १०० मील है। यह रेलवे (रेलवे Chile लाइन १६१० में बनकर तैयार हुई किन्तु इसमें एक Argentine बढ़ी कमी है कि अरजेनटाइन और चिली में रेल की railway) पटरी की चौड़ाई भिन्न है इस कारण सीमाओं पर