पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/२३५

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
२२५
गौण उधोग-धंधे

गौय उद्योग-धन्धे २२५ उदाहरण के लिए स्पेन से लोहा ब्रिटेन को जाता है। स्वीडन से राइन नदी के द्वारा लोहा जर्मनी को आता है, तथा सुपीरियर मील के प्रदेश का लोहा पिटस्वर्ग जाता है। यहाँ तक कि ब्राजिल, मध्य-अमेरिका तथा मैक्सिको ( Mexico ) का कच्चा लोहा भी संयुक्त राज्य अमेरिका के कारखानों में काम आता है। कुछ समय हुआ जब से बिजली द्वारा लोहे को गलाने का प्रयत्न किया गया है नावे और स्वीडन में बिजली द्वारा लोहा गलाने में व्यापारिक सफलता भी मिली है। ऐसा. अनुमान किया जाता है कि जिस कचे लोहे में ४० प्रतिशत शुद्ध लोहा हो उसे बिजली से गलाया जा सकता है। यदि बिजली द्वारा कम खर्चे से लोहा गलाने में सफलता मिल गई तो नावें तपा स्वीडन में यह धन्धा खूब चमक उठेगा क्योंकि वहां पानी द्वारा बिजली सस्ते दामों में उत्पन्न की जा सकती है। स्पात (Steel) की उत्पति संसार की उत्पत्ति का प्रतिशत संयुक्तराज्य अमेरिका ३७% जरमनी १६% (युद्ध के पूर्व) सोवियत रूस ११% ब्रिटेन फ्रांस % ·४% (युद्ध के पूर्व) बैलजियम ३% इटली ३% जैकोस्लावाकिया .२% लक्सम्बर्ग २% कनाडा १.१% पालैंड १.५% स्वीडन १% यद्यपि मोटरकार का धन्धा अभी पचास वर्ष पुराना भी नहीं है किन्तु उसका प्रचार इतना अधिक बढ़ गया है कि उसका मोटरकारकाधन्धा उपयोग रेल से अधिक है। जिस प्रकार वाष्प (Steam ) का आविष्कार होने से अधिक दूर के के यातायात में घोर क्रान्ति हुई उसी प्रकार मोटर के आविष्कार से थोड़ी दूर ० भू०-२६ जारान .