पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/२२०

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
२१०
आर्थिक भूगोल

जापान स्पेन Ovo २, ५०,००,००० OOO ६०, ००, OOO वार्षिक भूगोल स्विटज़रलैंड . १४,००,००० जर्मनी १३, ५०,००० ६०,००,००० ४०, ००, ... मैक्सिको ( Mexico). ६०,००, alia (Brazil) ब्रिटेन १५,००,००० भारतवर्ष २,७०,००,००० बैलजियम कांगो ६,००,००, मैंच कांगो चीन २,००,००,००० मैंच कैमेरुन ( French Cameroon) १६३०,००,००० सायबेरिया ८०,००,००० नायगेरिया ( Nigeria) ऊपर दिये हुए विवरण से एक बात स्पष्ट हो जाती है कि जहाँ कोयला कम है वहाँ जल-शक्ति अधिक मिलती है। कुछ देश ऐसे भी है जहाँ कच्चा माल उत्पन्न नहीं होता परन्तु जल-शक्ति बहुत है। आइसलैंड ( Iceland ) ऐसे ही देशों में से है, वहां जल शक्ति बहुत है अतएव वहाँ बिजली के द्वारा रासायनिक पदार्थ बनाने के कारखाने खोले गये हैं। अपर लिखा जा चुका है कि जल द्वारा बिजली उन्हीं स्थानों पर उत्पन्न हो सकती है जहाँ जल-प्रपात ( Waterfall ) हो । नदी में पानी एक सा रहता हो । किन्तु इनके साथ ही इस बात को आवश्यकता है कि शक्ति के उत्पत्ति स्थान से प्रौद्योगिक केन्द्र अधिक दूरी पर न हो । क्योंकि अनुभव से यह ज्ञात हुआ है कि जितनी हो दूर बिजली ले जाई जावेगी उतनी ही शक्ति अधिक नष्ट होगी। यहां तक कि ५०० मील बिजली ले जाने में २० प्रतिशत शक्ति नष्ट हो जाती है। जिन स्थानों पर कोयला अथवा पैट्रोलियम सस्ते दामों पर नहीं मिलता वहां बिजली उत्पन्न करने की अधिक सुविधा होती है। क्योंकि हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्लांट को खड़ा करने में बहुत पूंजी की अावश्यकता होती है । यदि कहीं प्राकृतिक जलप्रपात नहीं हुआ और नदियों में पानी का वर्ष भर एक सा बहाव न हुआ तो वर्षा का अथवा नदी का पानी इकट्ठा करने के लिए बड़ी बड़ी झीलें बनानी पड़ती हैं। जैसा कि