पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/१८७

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
१७७
खेती की पैदावार भोज्य पदार्थ

खेती की पैदावार-औद्योगिक कचे पदार्थ १७७ २-कपास की खेती के लिए किस प्रकार की भूमि और जलवायु चाहिए । कपास की खेती के लिए और किन बातों की आवश्यकता है। संसार में कपास की खेती कहां-कहां होती है ? ३-चाय और कहवे की खेती के लिए किस प्रकार का जज्ञवायु चाहिए । चाय और कहवा किस प्रकार तैयार किया जाता है । उसका वर्णन कीजिए और बतलाइए कि चाय और कहवा कहा उत्पन्न होता है ? ४-आगे लिखी पैदावारें कहाँ होती हैं :-चावल, जूट, मसाले और तम्बाकू। ५-कपास और गेहूँ की खेती के लिए किस प्रकार का जलवायु चाहिए । कौन से देश कपास और गेहूँ बाहर भेजते हैं और कौनं 'से देश गेहूँ और कपास बाहर से मंगवाते हैं ? ६-भूमध्य सागर के प्रदेश फलों को उत्पन्न करने के लिए क्यों उपयुक्त स्थान हैं समझा कर लिखिये, अंगूर,नारंगी तथा सूखे फल कहाँ अधिकतर उत्पन्न होते हैं विस्तार पूर्वक वर्णन कीजिए। ७-मांस के धंधे के बारे में आप क्या जानते हैं विस्तारपूर्वक लिखिए । ८-कोकोत्रा ( cocon ) की पैदावार के लिए किस प्रकार का 'जलवायु चाहिए। कोकोत्रा की पैदावार कहाँ अधिक होती है ? E-कपास कितनी तरह की होती है भारतवर्ष में कैसी कपास उत्पन्न होती है। कपास के अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार ( International Trade ) का वर्णन कीजिए। श्रा. भू०-२३