पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/१८०

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
१७०
आर्थिक भूगोल

बार्षिक भूगोल चीन में भी बहुत कपास उत्पन्न होती है । जबसे वहां अफीम की खेती वन्द हुई तबसे कपास की खेती बहुत तेजी से बढ़ी है। चीन को कुल पैदावार ईजीप्ट (Eygpt) से अधिक (संसार की ६५ प्रतिशत) होती है । परन्तु प्रति एकड़ यहाँ की पैदावार केवल २२५ पौंड होती है। चीन अपने कपास को बाहर नहीं भेजता अधिकतर कपास देश में ही खप जाती है। पिछले वर्षों में सोवियट रूस ( U. S. S. R.) ने अपने यहां बड़ी तेजी से कपास की पैदावार बढ़ाने का प्रयत्न किया है और इस समय वहाँ चीन और ईजीप्ट ( Eygpt ) से भी अधिक करास उत्पन्न होती है । बात यह है कि रूसी तुर्किस्तान तथा काकेशस प्रान्त में सरकार अनाज की खेती कम करवा कर कपास की खेती करवा रही है क्योंकि अनाज तो सोवियट रूस के अन्य भागों में भी उत्पन्न होता है। रूस संसार की १० प्रतिशत से भी अधिक कपास उत्पन्न करता है । यहाँ प्रति एकड़ लगभग २५० पौंड कपास उत्पन्न होती है, रूस भी कपास बाहर नहीं भेजता । सोवियत रूस में कपास की खेती बहुत बढ़ गई है और अब ५० लाख एकड़ पर कपास उत्पन्न होती है। इनके अतिरिक्त नायगेरिया ( Nigerin) युगंडा (Uganda) पश्चिमी द्वीप समूह ( Test Indies ) ईजिपशियन सुदान (Sudan ) रोडेशिया (Rhodesin ) पीरू ( Peru) और ब्राज़ील ( Brazil ) अरजेनटाइन में भी कपास की खेती बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों ब्राजील में कपास की पैदावार बहुत बढ़ गई है विदेशों को कपास भेजने वाले देशों में उसका चौथा नम्बर है। कपास बाहर से मंगाने वालों में जापान, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली और चेकोस्लोवाकिया (Czechoslovakia ) क्रमशः मुख्य हैं। जापान और ब्रिटेन पच्चीस-पच्चीस प्रतिशत कपास मोल लेते हैं, जर्मनी और फास लगभग बारह बारह प्रतिशत, और इटली लगभग ८ प्रतिशत कपास भंगाते हैं कपास की पैदावार (क्विन्टल में) संयुक्त राज्य अमेरिका २७,२४५,००० भारतवर्ष १०,४६६,००० ८.५००,००० ब्राजील ५,४६६,००० सोवियत रूस