पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/१६२

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
१५०
आर्थिक भूगोल

वार्षिक भूगोल और सायप्रस में भी नारंगी अधिक उत्पन्न होती है किन्तु वे अपर लिखे देशों के समान महत्त्वपूर्ण नहीं हैं। पिछले कुछ वर्षों से दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया में भी नारंगी की पैदावार खूब होने लगी है। दक्षिण अफ्रीका से दक्षिण अफ्रीका. चालीस लाख बाक्स प्रतिवर्ष ब्रिटेन को भेजे जाते और प्रास्ट्रलिया हैं। श्रास्ट्रलिया से नारंगी अधिकतर न्यूजीलैंड को जाती है। है जापान दक्षिण अमेरिका के अन्य राज्यों में नारंगी देश की खपत के योग्य उत्पन्न होती है किन्तु ब्राजील से नारंगो बाहर भी दक्षिण अमेरिका बहुत भेजी जाती है। ब्राजीन में प्रति वर्ष लगभग ६० लाख बक्स नारंगी बाहर भेजी जाती है। वही 'नेवल' नामक जाड़े की मृतु की नारंगी उत्पन्न की जाती है ब्राज़ील की नारंगी अब स्पेन और संयुक्तराज्य अमेरिका की नारंगी से होड़ करने लगी है। सम्भवतः चीन नारंगी का मूल स्थान है और वहाँ नारंगी उत्पन्न भी बहुत होती है किन्तु देश में ही उसकी खपत हो चीन जाती है बाहर नहीं भेजी जाती। जापान का नारंगी उत्पन्न करने वाले देशों में चौथा स्थान है। उसकी वार्षिक पैदावार १२,०००,००० बाक्स जापान की नारंगी अधिकतर जापान, कोरिया, मंचूरिया और चीन में ही खप जाती है फिर भी संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा को भी काफी नारंगी भेजा जाती है। संयुक्त राज्य अमेरिका संसार में सब से अधिक नारंगी उत्पन्न करता है। अधिकांश नारंगी कैलीफोर्निया और संयुक्तराज्य फ्लोरिडा (Florida ) में उत्पन्न होती है। इनके अमेरिका अतिरिक्त टैक्सास (Texas) ऐरिजोन ( Arizona) तथा लयूजियाना ( Louisiana ) में भी नारंगी उत्पन्न होती है नीबू के लिए उर्वरा भूमि, यथेष्ट जल, धूप तथा सम शीतोष्ण (mild) जलवायु उपयुक्त है । इसको पाला और कीड़े से बहुत नी हानि पहुँचती है । कैलीफोर्निया में तो यागों में गरमी पहुँचाई जाती है जिससे पाला हानि न पहुँचा सके और कांद से वृक्षों की रक्षा का विशेष उपाय किया जाता है।