पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/१०५

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

{{ rh | ' ९२ "

९२
आर्थिक भूगोल

३२ चाधिक भूगोल का प्रयत्न किया जा रहा है। जब से मोटर का अधिक प्रचार हुआ है तब से तो स्वर की मांग बढ़ती ही जा रही है। प्रारम्भ में खर का उपयोग कम होता था क्योंकि सूखने पर वह बहुत कठोर और शीघ्र टूटने वाली बन जाती थी। किन्तु जबसे गंधक मिलाकर उसको लचीली बनाने की क्रिया का आविष्कार हुआ है तबसे इसका उपयोग तथा मांग बहुतं बढ़ गई है। प्रारम्भ में अमेज़न ( Amazon ) नद का विस्तृत बेसिन ही संसार को खर देता था। वहाँ के सघन वनों में रखर का वृक्ष जंगली अवस्था में पाया जाता है । खर जमा करने वाले नदी के द्वारा सघन वन में प्रवेश करते हैं और वृक्षों से स्वर जमा करके उसे आग पर सुखाते हैं । जब खर सूख जाती है तो वह बन्दरगाहों को ले जाई जाती है। बीसवीं शताब्दी के प्रारम्भ तक दक्षिण अमेरिका, पश्चिमी अफ्रीका, तथा एशिया के ऊष्ण वनों (Tropical forests ) से ही खर मिलती थी। दक्षिण अमेरिका के अमेज़न नदी के वनों से संसार की सम्पूर्ण उत्पत्ति को लगभग ५० प्रतिशत रबर उत्पन्न होती थी। शेष पश्चिम अफ्रीका तथा एशिया के वनों से मिलती थी। किन्तु अब प्राकृतिक खर के वनों से बहुत कम रखर प्राप्त होती है। उसका स्थान स्त्रर के लगाये हुए वनों (Rubber Plantations) ने ले लिया है। भारम्भ में खर जमा करने में इतनी अधिक लापरवाही की गई कि बहुत से वृक्षों ने रखर देना बन्द कर दिया और रबर के वन लगाने पड़े। अब अधिकांश रखर लगाये हुए वनों (Rubber Plantations) से आती है संसार की लगभग ६० प्रतिशत रवर एशिया के पूर्वीय देशों तथा द्वीप समूह से प्राप्त होती है। स्वर का वृक्ष ऊष्ण कटिबन्ध (Tropics ) में उत्पन्न होता है । जहाँ कहीं ८०" से १२०" इंच तक वर्षा होती हो और.७५° फै० से लेकर है. फै० तक तापक्रम ( Temperature.) रहता हो वहाँ रबर का वृक्ष उत्पन्न किया जा सकता है। जो भूमि प्रतिवर्ष जल से ढक जाती है, वह स्वर के वृक्ष के लिए अत्यन्त उपयुक्त होती है। इस समय संसार में जो खर उत्पन्न होती है उसकी लगभग ६५ प्रतिशत लगाये हुए वनों से प्राप्त होती है। त्रिटिश मलाया संसार में सबसे अधिक खर उत्पन्न करता है । संसार की सम्पूर्ण उत्पत्ति की लगभग ५० प्रतिशत स्वर ब्रिटिश मलाया से आती है। रबर उत्पन्न करने वाले प्रदेशों में दूसरा स्थान पूर्वीय द्वीप समूह ( East Indies ) का है। कुल उत्पात्त का ३५ प्रतिशत के लगभग पूर्वीय द्वीप