पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/१०३

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
९०
आर्थिक भूगोल

प्राधिक भूगोल देश वनों का क्षेत्रफल हजार एकड़ में वनों का देश की तुलना में क्षेत्रफल इटली १८.१ स्पेन. १४,२५२ १६,८६ १७,०३७ ५५,५५० ४६,४१० २,३२० नावे स्वीडन फिनलैंड स्वीटज़रलैंड २१.४ ५४.८ २२.७ , नार्वे तथा स्वीडन का प्रदेश पहाड़ी है, तथा अधिकांश भाग खेती के लिए अनुपयुक्त है । उस पर वनों के अतिरिक्त और कुछ उत्पन्न ही नहीं होता । वास्तव में नावें, स्वीडन, तथा बास्टिक प्रदेश के वन फिनलैंड और रूस में होते हुए सायबेरिया तक फैले हुए हैं। इन प्रदेशों में पाइन, लार्च और स्पूस खूब होता है। जब वसंत में फिनलैंड और स्वीडन की नदियों की बर्फ पिघलने लगती है तो ये नदियाँ अनन्त राशि में लकड़ी को बहा कर बाल्टिक समुद्र के कारखानों में ले जाती हैं, जहाँ उनके लह, कागज़ की लुब्दी, तथा कागज़ तैयार होकर बाहर भेजा जाता है । मध्य योरोप में फ्रॉस, पाल्पस पर्वतीय प्रदेश, मध्य राइन, उत्तर जर्मनी, चेकोस्लावाकिया, तथा पोलैंड के वन हैं जो वास्तव में एक दूसरे से मिले हुए हैं। इन देशों में बड़ी सतर्कता पूर्वक वनों की देख भाल की जाती है तथा उनकी खूब उन्नति की गई है। इसमें अधिकांश वनों को तो लगाया गया है, क्योंकि योरोप में लकड़ी की कमी है। ब्रिटेन ही एक ऐसा देश है जहाँ वन लगभग हैं ही नहीं, केवल प्रतिशत भूमि पर वन खड़े हैं। रूस के उत्तरी वन प्रान्त कानीफेरेस ( Coniferous) वृक्षों से भरे हुए हैं, बीच में मिलावट के वृक्ष हैं और दक्षिण में केवल पतझड़ वाले वृक्ष ही पाये जाते हैं। उत्तर के, कानीकेरेस ( Coniferous ) वन बाल्टिक समुद्र से सुदूर पूर्व में श्राखट्स्क (Okhotsk) तक फैले हुए हैं। संसार में इन वनों के बराबर बहुमूल्य लकड़ी कहीं नहीं है । वास्तव में देखा जावे वो योरोप तथा एशिया के लिए यहाँ प्रकति ने लकड़ी का अटूट भंडार भर रक्खा है। वैसे तो सारे रूस में लकड़ी का धंधा होता है परन्तु पश्चिम में जहाँ बड़े बड़े नगर हैं यह विशेष रूप से केन्द्रित है । उचर में डुइना नदी के समाप