पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/१०१

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
८८
आर्थिक भूगोल

घन आर्थिक भूगोल पहाड़ी प्रदेश के ( Hemlock ) बहुत मिलता है। स्मस (Spruce) तथा पीला और सफेद पाइन ( Pine j भी इन वनों में अधिकता से पाया जाता है। इस वन प्रदेश में पहाड़ों का अत्यधिक ढाल तथा बर्फ की कमी के कारण स्लेड (एक प्रकार की गाड़ी जो बर्फ पर चलती है ) का उपयोग नहीं हो सकता । इस कारण लकड़ी को लोहे के बड़े बड़े वैगनों में भर कर नीचे ले जाते हैं। ये वन मध्य में स्थित हैं। उनमें ओक (Oak) हिकारी (Hickory ) चेस्टनट ( Chestnut ) ट्यूलिप ( Tulip ) काला कठोर लकड़ी वालनट ( Black Walnut ) तथा ऐश (Ash) के जंगल मिलते हैं। अरकांसस ( Arkansas ) टेनेसी ( Tennessee ) पश्चिम विर- जीनिया ( West Virginia ) मिचिगन और विसकन्सिन (Wisconsin) रियासतें सबसे अधिक लकड़ी उत्पन्न करती हैं। इंडियाना ( Indiuna ) ईवैन्सविली ( Evansville ) तथा मैमफिस ( Memphis ) लकड़ी की प्रसिद्ध मंडिया हैं। मैमफिस ( Memphis ) कठोर लकड़ी की संसार में सबसे बड़ी मंडी है। .यह वन अटलांटिक समुद्र-तट के समीपवर्ती तटीय मैदान में हैं। इस वन प्रदेश में सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण वृक्ष पीला पाइन दक्षिण पाइन (Yellow pine ) है। यह कठोर और बहुत केवन मजबूत होता है । इस वन प्रदेश की भूमि समतल तथा रेतीली है इस कारण वनों से लकड़ी काटकर लाने में तनिक मी कठिनाई नहीं होती। अटलांटिक महासागर के बन्दरगाहों से बहुत लकड़ी विदेशों को जाती है। मिसिसिपी वन प्रदेश में भी श्रोक ( Ouk ) मैपिल ( Maple) हिकारी (Hickory ) तथा ऐश (Ash) इत्यादि वृक्ष पश्चिमी मिसि. मिलते हैं । किन्तु राकी पर्वत पर कानीफेरस (Coniker सिपी तथा राको ous ) वन हैं, वहाँ पाइन, स्प्रूस और फर बहुत पर्तत के धन ये वन संसार में सबसे अधिक लकड़ी उत्पन्न करते हैं। कैलीफोर्निया ( California) के वन तो प्रसिद्ध ही हैं। लाल प्रशान्त महा- लकड़ी (Red-Wood) डोगलास फर (Doglas fir) सागर के ढाल मुख्य वृक्ष हैं। इन वृक्षों की ऊँचाई सौ फीट से भी अधिक होती है और उनके तने की मोटाई ८ से १० मिलता है। के धन