यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।

 

१-सप्तसरोज
ले॰ उपन्यास-सम्राट श्रीयुक्त प्रेमचन्दजी

प्रेमचन्दजी अपनी प्रतिभा के कारण हिन्दी संसार में अद्वितीय लेखक माने गये हैं। यह कहानियां उन्हीं के कलम की करामात हैं। इस सप्तसरोज-में सात अति मनोहर उपदेशप्रद गल्पें हैं, जिनका भारत की प्रायः सभी भाषाओं में अनुवाद निकल चुका है। यह हिन्दी साहित्य सम्मेलन की प्रथमा परीक्षा तथा कई राष्ट्रीय पाठशालाओं की पाठ्यपुस्तकॉ में और सरकारी युनिवर्सिटियों की प्राइजलिस्ट में है। मूल्य केवल ।।)। यह चौथा संस्करण है।

२-महात्मा शेखसादी
लेखक उपन्यास-ससाठ् श्रीयुक्त "प्रेमचन्द"

फारसी भाषां के प्रसिद्ध और शिक्षाप्रद गुलिस्तां बोस्तां के लेखक महात्मा शेखसादीका बड़ा मनोरंजक और उपदेशप्रद जीवनचरित्र, अनूठा ब्रमण वृत्तान्त, नीतिकथायें, गजलें, कसीदे इत्यादिका मनोरमक संग्रह किया गया है। महात्मा शेखसादी का चित्र भी दिया गया है। मूल्य ।।)

३-विवेक बचनावली
लेखक स्वामी विवेकानन्द

जगत्प्रसिद्ध स्वामी विवेकानन्दजीके वहुमूल्य विचारों और अद्भुरा उपदेशों का बड़ा मनोरञ्जक संग्रह। बड़ी सीधी सादी और सरल भाषामें प्रत्येक बालक,खी, वृद्धके पढ़ने तथा मनन करने योग्य । ४८ पृष्ठों का मूल्य ।)

४-जमसेदजी नसरवानजी ताता
लेखक स्वर्गीय पं° मन्मन द्विवेदी गजपुरी बी° ए°

श्रीमान् धनकुवेर ताताकी जीवनी बड़ी प्रभावशाली और प्रोजस्विनी भाषाम लिखी गयी है। इस पुस्तकको यू° पी° और बिहारके शिक्षावि-भागने अपने पारितोषिक-वितरणमें रखा है। सचित्र पुस्तकका मूल्य केवल ।)