पृष्ठ:अमर अभिलाषा.djvu/३६२

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

साहित्य-मण्डल-माला के स्थाई ग्राहक बनने के नियम १-स्थाई ग्राहक वनने की प्रवेश फी १) है, जो वापस नहीं की जाती। २-स्थायी ग्राहकों को मण्डल से प्रकाशित प्रत्येक पुस्तक (कोर्स की पुस्तकों को छोड़कर ) दो- तिहाई मूल्य में दी जाती हैं। ३-स्थायी ग्राहकों को मण्डल से प्रकाशित होने- चाली कम-से-कम आधी पुस्तकें अवश्य लेनी पड़ती है। ४-नई पुस्तकें भेजने के १५ दिन पूर्व ग्राहकों को सूचना की जाती है। कोई उत्तर न मिलने पर पुस्तकें कमीशन काटकर वी० पी० द्वारा भेज दी जाती हैं। ५-स्थायी ग्राहकों को हमारी एजेन्सियों या हमारे ट्रेवलिंग-एजेण्टों से दो-तिहाई मूल्य में पुस्तकें पाने का अधिकार नहीं है, क्योंकि कमीशन की सुविधा केवल पोस्टेज-व्यय बढ़ जाने के कारण ही दी गई है।