१५-सभ्यता का शाप (अनुवादक-ठाकुर राजबहादुर सिंह) महर्षि टॉल्सटॉप के सुन्दर नाटक Fruits of Enligh- tenment का अविकल अनुवाद । प्रमोरों के घोचले ! दिमागी ऐयाशी की करामात ! बिगड़े मस्तिष्कों के विकार ! अत्यन्त मनोरम्जक पुस्तक है । मूल्य केवल 1) रुपया। १६- चार्ली चैप्लिन अंग्रेव-सिनेमा-विशारद विलियम ढॉनसन योमैन की एक साह-सुन्दर रचना का भावानुवाद । विश्व-प्रसिद्ध चाली चैप्लिन की घटनापूर्ण नीवन-गाथा और उसके प्रसिद्ध खेलों की सारगर्मित आलोचना । पाठ चित्र और पुष्ट काराज । पदने योग्य पुस्तक है। मूल्य १) रुपया । १७-मधुकरी (सम्पादक-५० विनोदशंकर व्यास) हिन्दी के तेईस उदीयमान् कहानी लेखकों की एक-एक सरस- सुन्दर रथमा का सकलन । हिन्दी-साहित्य में अपने बोड़ का पहला कहानी-संग्रह । प्रायः सभी लेखकों के चिों सहित । मुल्य १०० से अधिक पृष्ठों की भपूर्व पुस्तक का केवल ३) ३० ।
पृष्ठ:अमर अभिलाषा.djvu/३५७
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।