तुमने मुझे जन्म दिया और मैंने तुम्हे मृत्यु। तुमने मुझे यौवन दिया और मैंने तुम्हे जरा। तुमने मुझे जीवन दिया और मैं तुम्हें कुछ भी न दे सका। तुम, मेरी ओर देखती ही चली गई, मा, मुझसे क्या तुम्हारी कोई भी अभिलाषा न थी।