कुरल-काव्य/परिच्छेद ६२ पुरुषार्थ

कुरल-काव्य
तिरुवल्लुवर, अनुवादक पं० गोविन्दराय जैन

पृष्ठ २३२ से – २३३ तक

 

 

परिच्छेद ६२
पुरुषार्थ

हटो न पीछे कर्म से, कहकर उसे अशक्य।
है समर्थ पुरुषार्थ जब, करने को सब अशक्य॥१॥
अहो सयाने भूलकर, करो न आधा कार्य।
देगा तुम्हें न अन्यथा, आदर कोई आर्य॥२॥
दुःखसमय भी साथ दे, वह नर गौरववान।
सेवानिधि गिरवी धरे, तब पाता वह मान॥३॥
पौरुष बिना उदारता, क्लीव कृपाण समान।
कारण अस्थिर एक से, खोते दोनों मान॥४॥
जिसे न सुख की कामना, चाहे कर्म उदार।
मित्रों का आधार वह, आँसू पोंछनाहार॥५॥
क्रियाशीलता विश्व में, वैभव-जननी ख्यात।
और अलस दारिद्रयसम, दुर्बलता का तात॥६॥
सचमुच ही आलस्य में, है दारिद्रयनिवास।
पर करती उद्योग में, कमला नित्य निवास॥७॥
क्षीणविभव हो दैववश, क्या लज्जा की बात।
श्रम से भगना दूर ही, है लज्जा की बात॥८॥
भाग्य भले ही योगवश, चाहे हो प्रतिकूल।
देता है पुरुषार्थ पर, सत्कल ही अनुकूल॥९॥
रहे न निर्भर भाग्य पर, जो नर कर्मधुरीण।
विधि भी रहते वाम वह, होता जयी प्रवीण॥१०॥

 

परिच्छेद ६२
पुरुषार्थ

१—यह काम अशक्य है, ऐसा कहकर किसी भी काम से पीछे न हटो, कारण पुरुषार्थ अर्थात् उद्योग प्रत्येक काम में सिद्धि देने की शक्ति रखता है।

२—किसी काम को अधूरा छोड़ने से सावधान रहो, कारण अधूरा काम करने वालों की जगत मे कोई चाह नहीं करता।

३—किसी के भी कष्ट के समय उससे दूर न रहने में ही मनुष्य का बड़ापन है और उसको प्राप्त करने के लिए सभी मनुष्यों की हार्दिक सेवा रूप निधि (धरोहर) रखनी पड़ती है।

४—पुरुषार्थहीन की उदारता नपुंसक की तलवार के समान है, कारण वह अधिक समय तक टिक नही सकती।

५—जो सुख की चाह न कर कार्य को चाहता है वह मित्रों का ऐसा आधारस्तम्भ है जो उनके दुख के आँसुओं को पोंछेगा।

६—उद्योगशीलता ही वैभव की माता है, पर आलस्य दारिद्रय और दुर्बलता का जनक है।

७—कङ्गाली का घर निरुद्योगिता है, लेकिन जो आलस्य के फेर में नही पड़ता उसके परिश्रम में लक्ष्मी का नित्य निवास है।

८—यदि मनुष्य कदाचित वैभवहीन हो जावे तो कोई लज्जा की बात नहीं है, परन्तु जानबूझकर मनुष्य श्रम से मुख मोड़ें यह बड़ी ही लज्जा की बात है।

९—भाग्य उल्टा भी हो तो भी उद्योग श्रम का फल दिये बिना नही रहता।

१०—नो भाग्यचक्र के भरोसे न रहकर लगातार पुरुषार्थ किये जाता है वह विपरीत भाग्य के रहने पर भी उस पर विजय प्राप्त करता है।