अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/तटस्थ-क्षेत्र (अमरीकन)

अन्तर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश  (1943) 
द्वारा रामनारायण यादवेंदु

[ १४५ ]

तटस्थ-क्षेत्र (अमरीकन)३ अक्टूबर १९३९ को अमरीका के २१ प्रजातंत्र राज्यों के एक सम्मेलन में तटस्थ-क्षेत्र की सीमा निर्धारित की गई। यह सीमा समस्त अमरीका (कनाडा को छोड़कर) के चारों ओर ३०० मील तक और कहीं-कहीं ६०० मील तक निर्धारित है। यह निश्चय किया गया कि हर क्षेत्र में युद्ध-संबंधी कोई काम न किया जा सकेगा। अब इस [ १४६ ] क्षेत्र में अँगरेजों के जहाजों ने जर्मन जहाजों को डुबोया, तब विशेषज्ञों ने सब प्रजातंत्रों से यह सिफारिश की कि विग्रही राष्ट्रों के जो जहाज अमरीकन बन्दरगाहों पर आवेंगे उन्हें नज़रबन्द कर लिया जायगा। ब्रिटेन ने इस तटस्थ-क्षेत्र को अन्तर्राष्ट्रीय विधान के विरुद्ध बतलाकर इसका विरोध किया। अमरीका के युद्ध में शामिल होतें ही यह क्षेत्र अब रक्षा-क्षेत्र बन गया है।