अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/डेनमार्क
डेनमार्क—क्षेत्रफल १६,५०० वर्ग-मील और जनसंख्या ३८,००,०००। इसकी राजधानी कोपनहेगन है। राजा किश्चियन दशम् है। सन् १८७० में उसका जन्म हुआ तथा सन् १९१२ में वह राज-सिहासन पर बैठा। यह कृषि-प्रधान देश है, जिससे गोरस-व्यवसाय (डेरी फार्मिग्) मुख्य है। यहाँ से कृषि-पैदावार जर्मनी और ब्रिटेन जाती थी। सन् १९२४ में यहाँ समाजवादी सरकार थी और उसने इसे निःशस्त्र बना दिया। पर पिछले कुछ सालों में देश-रक्षा के लिये थोड़ा प्रयत्न किया गया है। ८ अप्रैल १९४० की रात को जर्मन-सेनाओं ने डेनमार्क पर आक्रमण किया। डेनमार्क की सरकार ने प्रतिवादपूर्वक आत्मसमर्पण कर दिया। यद्यपि डेनमार्क तटस्थ था, फिर भी जर्मनी ने हमला करके उसे अपने अधीन कर लिया। सिर्फ दो कारणों से ऐसा किया गया—एक तो नार्वे पर आक्रमण करने के लिये जर्मनी दस देश को अपना हवाई अड्डा बनाना चाहता था, दूसरे डेनमार्क की कृषि-पैदावार से भी वह फायदा उठाना चाहता था।