अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/टंगानिका
टंगानिका--अफ्रीका का एक प्रदेश, जो पहले जर्मन उपनिवेश था। सन् १९१८ के बाद से, राष्ट्र-संघ की शासनादेश (Mandate) प्रणाली के अन्तर्गत, ब्रिटेन के संरक्षण मे आ गया। इसका क्षेत्रफल ३,६६,००० वर्गमील तथा जनसंख्या ५१,००,००० है, जिसमे ९,००० युरोपियन हैं। यह प्रदेश पिछड़ा हुआ है। यहाँ क़हवा, तम्बाकू, रुई आदि पैदा होती हैं। सोने तथा हीरे की खाने भी हैं। यहाँ भारतवासी भी बसे हुए हैं।