अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/गिल्ड समाजवाद
गिल्ड समाजवाद--संघवादी समाजवाद का ब्रिटिश भेद है। यह आन्दोलन सन् १९०९ में पेटी और हाब्सन के नेतृत्व में शुरू हुआ। इनका मन्तव्य यह है कि उद्योगो के राष्ट्रीयकरण के बाद मजदूर-मचो को उद्योगों का सचालन करना चाहिए। यह वाद राजकीय-समाजवाद के विरुद्ध है,क्योकि उसका ध्येय यह है कि राज्य को उद्योगो का नियंत्रण करना चाहिए। इस आन्दोलन का पतन होचुका है। ब्रिटेन में सन् १९१५ में राष्ट्रीय गिल्ड लीग बनाकर इसका परीक्षण किया गया। सन् १९२० मे राष्ट्रीय गिल्ड कोसिल वनाई गई। शुरू मे कुछ सफलता मिली। परन्तु बाद में परीक्षण विफल रहा।