अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/ऐवरहार्ट विलियम
ऐवरहार्ट विलियम--इनका जन्म ३० दिसम्बर १८७८ को ओटेरियो में हुआ। पहले यह एक स्कूल में अध्यापक थे। बाद में इन्होंने ऐल्वर्टा प्रान्त में सामाजिक साख सघ (Social Credit League) नामक एक व्यापारिक-सस्था की स्थापना की। इसकी नियमावली में यह वचन दिया गया कि ऐल्बर्टा प्रान्त के प्रत्येक नियमित नागरिक को प्रतिमास पच्चीस डालर का मुनाफा बॉटा जायगा, और इस संघ के ज़रिये विलियम ने चुनाव लड़ा। जनता को अपनी ओर आकर्षितकरने का यह अच्छा खासा प्रलोभन था। इस अवसर का पूरा लाभ उठाया गया। नतीजा यह हुआ कि ६३ में से ६० स्थान इनके दल को मिले। चौदह साल से ऐल्बर्टा में सयुक्त-कृषक दल की सरकार कायम थी। उसे उखाड़ फेंका गया और ऐवरहार्ट विलियम ऐल्बर्टा (कनाडा) के राजनीतिक अग्रणी और वहॉ की सरकार के प्रधान मत्री बन बैठे।