अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/एकाधिपत्य

अन्तर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश  (1943) 
द्वारा रामनारायण यादवेंदु

[ ६४ ] एकाधिपत्य--किसी व्यवसाय तथा व्यापार आदि पर किसी व्यक्ति-विशेष या व्यक्ति-समूह अथवा कम्पनी का पूर्ण अधिकार होना। इस समय संसार में तेल पर दो कम्पनियो का विशेष अधिकार है, एक एग्लो-पर्शियन कम्पनी और दूसरी रॉयल डच कम्पनी।