अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/अल्टर
अल्टर--यह आयरलैण्ड के उत्तरी प्रदेश का नाम है। आयरलैण्ड के प्राचीन अल्स्टर प्रान्त मे ९ जिले थे। इनमे से ६ ज़िले उत्तरी आयरलैण्डमें हैं और तीन आयर में हैं। आयर स्वतन्त्र हो चुका और अल्स्टर अब भी ब्रिटिश साम्राज्य का अङ्ग है। आयरलैण्ड के स्वातत्र्य-युद्ध में अल्स्टर सदैव ब्रिटेन के साम्राज्यवादियों के साथ रहा है।