"विकिस्रोत:चौपाल": अवतरणों में अंतर

पंक्ति २१२:
 
== आज का पाठ ==
दिन से संबंधित पाठों के लिए [[मुखपृष्ठ]] पर [[विकिस्रोत:आज का पाठ|आज का पाठ]] अनुभाग शुरु करने की योजना है। कई बार किसी दिन विशेष से संबंधित पुस्तक में कोई अध्याय या भाग होता है किंतु पूरी पुस्तक उस दिन से संबंधित नहीं होती है। ऐसे में पूरी पुस्तक को उस दिन से संबंधित रूप में दिखाना भ्रामक होगा। हम ऐसे पाठों को आज का पाठ अनुभाग में दिखा सकेंगें। सदस्यों से सहमति की अपेक्षा है जिससे कल रक्षा बंधन से ही इस अनुभाग की शुरुआत की जा सके। :सदस्य [[विकिस्रोत:आज का पाठ|आज का पाठ]] के नियमों के लिए अपनी सहमति और सुझाव भी दे सकते हैं। [[सदस्य:अनिरुद्ध कुमार|अनिरुद्ध कुमार]] ([[सदस्य वार्ता:अनिरुद्ध कुमार|वार्ता]]) ०२:५५, २ अगस्त २०२० (UTC)
:[[विकिस्रोत:आज का पाठ|आज का पाठ]] योजना अगर सुनियोजित तरीक़े से कार्यान्वित हो सके तो कई भाषण, निबंध, नाटक, एकांकी और कहानियों को इसके माध्यम से सिलसिलेवार प्रदर्शित किया जा सकता है। इस प्रस्ताव पर मेरी सहमति है और इसकी शुरुआत रक्षाबंधन कहानी से की जा सकती है। --[[सदस्य:अजीत कुमार तिवारी|अजीत कुमार तिवारी]] ([[सदस्य वार्ता:अजीत कुमार तिवारी|वार्ता]]) ०७:२६, २ अगस्त २०२० (UTC)