"विकिस्रोत:चौपाल": अवतरणों में अंतर

पंक्ति ८९:
जुलाई माह के निर्वाचित पुस्तक के लिए [[आकाश-दीप]] का नामांकन किया जा रहा है। सदस्यों से आग्रह है कि वें [[विकिस्रोत:निर्वाचित पाठ उम्मीदवार|निर्वाचित पाठ उम्मीदवार]] पृष्ठ पर अपना महत्वपूर्ण सुझाव दें।-[[सदस्य: रोहित साव27|<span style="text-shadow:gray 3px 3px 2px;color: black">'''रोहित'''</span>]][[सदस्य_वार्ता: रोहित साव27|<span style="text-shadow:gray 3px 3px 2px;color: black">'''(💌)'''</span>]] १०:४७, १० जुलाई २०२० (UTC)
:किसी पुस्तक को निर्वाचित करने के लिए उम्मीदवार बनाते समय उसे किसी माह से जोड़ना उचित नहीं है। कई पुस्तकों में से जिस पुस्तक को अधिक समर्थन मिलेगा वही उस माह निर्वाचित होगी। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अन्य पूर्ण हो चुकी पुस्तकों का भी नामांकन करें। एक पुस्तक निर्वाचित होने के बाद बची पुस्तकें अगले माह निर्वाचित होने के लिए स्वतः उपलब्ध रहेंगीं। [[सदस्य:अनिरुद्ध कुमार|अनिरुद्ध कुमार]] ([[सदस्य वार्ता:अनिरुद्ध कुमार|वार्ता]]) ०४:००, ११ जुलाई २०२० (UTC)
::सभी विकिसदस्यों से आग्रह है कि निर्वाचित पाठ उम्मीदवार पर आवश्यक/अपेक्षित सुझाव देकर उसे सुधारने का प्रयास करें। वहाँ समर्थन, विरोध का अनुभाग बनाने की जगह केवल टिप्पणी का अनुभाग ही पर्याप्त है। सदस्यों की टिप्पणियाँ या सुझाव ही उनका मत माना जाएगा। --[[सदस्य:अजीत कुमार तिवारी|अजीत कुमार तिवारी]] ([[सदस्य वार्ता:अजीत कुमार तिवारी|वार्ता]]) १४:२७, १८ जुलाई २०२० (UTC)
 
== एक लाख पुस्तक पृष्ठ के लिए बधाई!==
हिंदी विकिस्रोत पर पुस्तक पृष्ठों की संख्या एक लाख से अधिक हो चुकी है। यह मील का पत्थर हासिल करने में योगदान करने वाले सभी सदस्यों को बधाई तथा हिंदी विकिस्रोत प्रबंधकों की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद। उम्मीद है कि हम साथ मिलकर इसी तरह के मील के पत्थरों को पार करते रहेंगें। [[सदस्य:अनिरुद्ध कुमार|अनिरुद्ध कुमार]] ([[सदस्य वार्ता:अनिरुद्ध कुमार|वार्ता]]) १०:४०, १२ जुलाई २०२० (UTC)