"विकिस्रोत:चौपाल": अवतरणों में अंतर

पंक्ति १६८:
हिंदी विकिमीडियाई सदस्य समूह द्वारा आयोजित हिंदी विकि सम्मेलन २०२० की [[M: Grants:Conference/UG HI/Hindi Wiki Conference 2020/Report|रपट]] जमा होने के साथ सम्मेलन संबंधी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। १४ जुलाई की आखिरी तिथि तक हमने अपना कार्य पूरा कर लिया है। इस तीन कार्यशाला, एक तीन दिवसीय सम्मेलन, तथा अंततः एक माह के संपादनोत्सव की सुदीर्घ यात्रा में संजीव, अजीत, पीयूष, सौरभ एवं नीलम जैसे आयोजन समिति के सदस्यों, सहयोगियों, प्रतिभागियों एवं शुभचिंतकों के प्रति हिंदी विकिमीडियन्स यूजर ग्रूप आभार व्यक्त करता है। हमें खुशी है की सितंबर में बढ़े हुए कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व हम अपना काम पूरा कर सके। हमें इन प्रयासों के बीच हिंदी विकिस्रोत पर एक लाख पुस्तक पृष्ठ यंत्राभिज्ञानित (ओसीआर) होने की, तथा विकिपुस्तक पर एक हजार पुस्तक अध्याय बनने की उपलब्धि हासिल किए जाने पर भी बेहद प्रसन्नता है ।[[सदस्य:अनिरुद्ध कुमार|अनिरुद्ध कुमार]] ([[सदस्य वार्ता:अनिरुद्ध कुमार|वार्ता]]) १५:५९, १४ जुलाई २०२० (UTC)
== मुखपृष्ठ के अनुभागों में परिवर्तन संबंधी सुझाव ==
विकिस्रोत मुखपृष्ठ के कई अनुभागों में परिवर्तन की जरूरत महसूस हो रही है। उदाहरणस्वरूप आँकड़ों वाले अनुभाग में यंत्राभिज्ञानितयंत्राभिज्ञानार्थ पुस्तकपुस्तकें की कड़ी उपलब्ध होने के कारण नए अपलोड अनुभाग की आवश्यकता नहीं रह गई है। अन्य अनुभागों में से भी कुछ हटाए जा सकते हैं या उनमें बेहतर सामग्री रखी जा सकती है। सदस्यों से इस संबंध में सुझाव देने की अपेक्षा है। [[सदस्य:अनिरुद्ध कुमार|अनिरुद्ध कुमार]] ([[सदस्य वार्ता:अनिरुद्ध कुमार|वार्ता]]) १७:१७, १५ जुलाई २०२० (UTC)
:हमें अब वे सभी कड़ियाँ मुखपृष्ठ से हटा देनी चाहिए जो केवल पुस्तक की प्रगति स्तर का संकेत करती हैं। इनके लिए आँकड़े वाले अनुभाग में प्रगति स्तर की सूचना देने वाली श्रेणियाँ ही पर्याप्त हैं। हमें लेखकों से संबंधित अनुभाग को विकिस्रोत के मानक के अनुरूप सुधार करने की आवश्यकता है। इनके सुधार के लिए मैं प्रयास करूँगा। --[[सदस्य:अजीत कुमार तिवारी|अजीत कुमार तिवारी]] ([[सदस्य वार्ता:अजीत कुमार तिवारी|वार्ता]]) १८:२८, १५ जुलाई २०२० (UTC)