"विकिस्रोत:चौपाल": अवतरणों में अंतर

पंक्ति १७०:
विकिस्रोत मुखपृष्ठ के कई अनुभागों में परीवर्तन की जरूरत महसूस हो रही है। उदाहरणस्वरूप आँकड़ोंवाले अनुभाग में यंत्राभिज्ञानित पुस्तक की कड़ी उपलब्ध होने के कारण नए अपलोड अनुभाग की आवश्यकता नहीं रह गई है। अन्य अनुभागों में से भी कुछ हटाए जा सकते हैं या उनमें बेहतर सामग्री रखी जा सकती है। सदस्यों से इस संबंध में सुझाव देने की अपेक्षा है। [[सदस्य:अनिरुद्ध कुमार|अनिरुद्ध कुमार]] ([[सदस्य वार्ता:अनिरुद्ध कुमार|वार्ता]]) १७:१७, १५ जुलाई २०२० (UTC)
== इस सप्ताह की पुस्तक ==
मुखपृष्ठ पर इस सप्ताह की पुस्तक नाम से नया अनुभाग सुरुशुरु करने की योजना है। इस अनुभाग में कोई भी पूर्ण पुस्तक एक सप्ताह के लिए प्रदर्शित की जाएगी। यदि वह सप्ताह किसी लेखक से संबंदितसंबंधित हो तो उस लेखक की पुस्तक संबंधित सप्ताह में प्रस्तुत की जाएगी। मसलन ३१ जुलाई के सप्ताह में 'गोदान' एवं ३० जनवरी तथा २ अक्टूबर में 'हिंद स्वराज' या 'सत्य के प्रयोग' को प्रदर्शित किया जा सकता है। सदस्यों से इस संबंध में सुझाव देने एवं किसी दिन विशेष के सप्ताह से संबंधित पुस्तकें सुझाने का अनुरोध किया जाता है। [[सदस्य:अनिरुद्ध कुमार|अनिरुद्ध कुमार]] ([[सदस्य वार्ता:अनिरुद्ध कुमार|वार्ता]]) १७:२२, १५ जुलाई २०२० (UTC)
:सप्ताह के लिए पुस्तकों को प्रदर्शित करने का सुझाव बढ़िया है। निर्वाचित पाठ के साथ-साथ सप्ताह के पाठ रखने से मुखपृष्ठ में कुछ विविधता भी आएगी। इससे पुस्तकों के पूर्ण होकर निर्वाचित होने की प्रक्रिया में भी कुछ गति आएगी। --[[सदस्य:अजीत कुमार तिवारी|अजीत कुमार तिवारी]] ([[सदस्य वार्ता:अजीत कुमार तिवारी|वार्ता]]) १८:२४, १५ जुलाई २०२० (UTC)'
 
== पुस्तक परापूर्ण करने संबंधी साँचे में एकरूपता ==
हिंदी विकिस्रोत पर फिलहाल दो तरह के साँचों से पुस्तक परापूर्ण की जा रही है: