पृष्ठ:The Meaning of Relativity - Albert Einstein (1922).djvu/१३

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।

आपेक्षिकता का अर्थ
THE MEANING OF RELATIVITY


प्रथम व्याख्यान

आपेक्षिकता से पूर्व की भौतिकी में दिक् (समष्टि) और समय
SPACE AND TIME IN PRE-RELATIVITY PHYSICS

आपेक्षिकता का सिद्धान्त दिक् और काल के सिद्धान्त के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है। अतएव मैं प्रारम्भ में दिक् (समष्टि) और समय के हमारे विचार की उत्पत्ति पर संक्षिप्त अन्वेषण से आरम्भ करता हूँ यद्यपि ऐसा करके मैं जानता हूँ कि मैं विवादित विषय को प्रस्तुत कर रहा हूँ। प्राकृतिक और मनोविज्ञान सहित सभी विज्ञानों का उद्देश्य अपने अनुभवों एवं तार्किक निकाय में उनकी स्थापना के मध्य समन्वय स्थापित करना है। हमारा दिक् और समय के पारम्परिक विचार हमारे अनुभवों की प्रकृति से सम्बंधित हैं।

किसी का व्यक्तिगत अनुभव हमें घटनाओं की श्रेणी में व्यवस्थित दिखाई देता है; इस पृथक घटनाओं की श्रेणी में हमें "पहले" और "बाद" की घटना के मानदण्ड के अनुसार एक क्रम में दिखाई देती हुई याद रहती हैं, जिनका और अधिक विश्लेषण नहीं किया जा सकता। अतएव किसी व्यक्ति के लिए एक मैं-समय अथवा व्यक्तिगत समय का अस्तित्व है। यह अपने आप में मापनीय नहीं होता है। निस्संदेह मैं संख्याओं को इस तरह घटनाओं से जोड़ सकता हूँ कि बड़ी संख्यायें बाद की घटनाओं से जुड़े होंगे; लेकिन इस जुड़ाव की प्रकृति बिल्कुल यादृच्छिक हो सकती है। यह सम्बंध मैं घटनाओं के क्रम से एक घड़ी के अर्थ में परिभाषित कर सकता हूँ जिसमें सभी घटनाओं का क्रम घड़ी की टिक-टिक से तुलना के साथ व्यवस्थित किया जा सकता है।

I