पृष्ठ:दुर्गेशनन्दिनी द्वितीय भाग.djvu/४९

यह पृष्ठ प्रमाणित है।
४६
दुर्गेशनन्दिनी।


भी धूमधाम था। नवाब के बिहार गृह की अपेक्षा तो स्थिर था परंतु उससे विशेष प्रमोदजनक था। कोठरी में सुगंधित तैल संयुक्त दीप जल रहे थे और दीवार में, झरोखों में स्तम्भों पर, साया पर, आसन पर, युवतियों के शरीर पर जहाँ देखो तहाँ पुष्प और दीप दृष्टि गोचर होता था। सुगंध के मारे चतुर्दिक मह मह हो रहा था। दासीगण स्वेच्छानुसार हेममय नील, लोहित, श्याम रङ्ग के पट वस्त्र धारण किये हुए निर्भय भवन में झमकती गिरती थीं, जो जहाँ जिस काम पर नियुक्त थी अपनी स्वामिनी की सेवा में उन्मत्त फिरती थी। आज नवाब साहेब बिहार गृह में आकर सब के सङ्ग क्रीड़ा करेंगे और जिसको जो अभिष्ट होगा उसको वैसा पुरस्कार देंगे। कोई अपने भ्राता को सेवा में नियत कराने की लालसा से केश विन्यास कर रही है। कोई अपनी दासी की संख्या बढ़ाने की आशा करके केश को कुच पर्यन्त छिटका रही है। कोई नव प्रसूत पुत्र जन्म सम्पत्ति प्राप्त हेतु शरीर को मल मल कर पाका कर रही है। कोई किसी सुन्दरी के समान नव भूषण पाने की कामना कर आँखों में सुरमा लगा रही है। एक ललना ने अपनी दासी को 'पेशवाज' पहिनाने में असावधानता देख उसको एक थप्पड़ मारा। कोई मदन मद मतवाली गर्व पूर्वक बैठी कंघी करवा रही थी कि दो चार बाल टूट पड़े देखतेही कोप करके नागिनि की भांति फुफकारने और दासी को अपवाद कहने लगी।

पुष्प वाटिका में स्थल कमलनी की भांति एक कामिनी केश विन्यास समापन करके इतस्ततः भ्रमण कर रही थी। आज किसी को कहीं जाने का निषेध नहीं था। जहाँ की जो सुन्दरता थी विधना ने सब एकत्र किया था और जहाँ का जो अलंकार था कतलू ने सस साज दिया था जिसपर भी इस