पृष्ठ:जहाँगीरनामा.djvu/२६

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
१०
जहांगीरनामा।

के वास्ते मुहर्त्तका क्या वहाना करते हो मिलनाही स्वयं मुहर्त है।

इस फरमानके पहुंचतेही सलीमने जल्दीसे कूच करदिया। इधर से मरयममकानी वेगम एक मंजिल आगे जाकर पोतेको अपने दौलतखाने में लेग्राई। वहां बादशाह भी आगया। बेटने बाप कदमों में सिर रख दिया बाप बेटेको छातीसे लगाकर अपने घर ले आया।

सलीमने १२ हजार मुहरें और ९७७ हाथी अकवरकी भेंट किये। उनमेंसे ३५० अकबरने रख लिये बाको वापिस करदिये। दो दिन पीछे अपनी पगड़ी उतार कर सलीमके सिर पर रखदी। और राणाकी मुहिम पूरी करनेका हुक्म दिया। दशहरेके दिन सलीमने उधर कूच किया। निम्नलिखित अमौर वादशाहके हुक्म से उसके साथ गये।

जगन्नाथ, राय रामसिंह, माधवसिंह, राय दुर्गा, राय भोज, हाशमखां, करोबेग, इफ्तखार वेग, राजा विक्रमाजीत, मोटाराजा के बेटे शतासिंह, और दलीप, खाज हिसारी, राजा शालिबाहन, मिरजा यूसुफखांका वेटा लशकरी, आसिफखांका भाई शाहकुली, शाहबेग कोलाबी।

शाहने फतहपुरमें ठहरकर इस मुशकिल कामके लायिक लश- कर और खजाना मिलनेकी अर्जी भेजी मगर दीवानोंने बेजा ढील करदी। तब शाहने फिर बादशाहको अर्जी लिखी कि यह गुलाम तो हजरतके हुक्मको खुदाके हुक्मका नमूना समझकर बड़े चावसे इस खिदमतको करना चाहता है मगर किफायती लोग इस मुहिम का सामान जैसा चाहिये नहीं करते हैं तो फिर वैफायदा अपनेको हलका करके वक्ता खराब करना ठीक नहीं है। हजरतने कई दफे सुना होगा कि राणा पहाड़ोंसे बाहर नहीं निकलता है और हर रोज एक नये विकट स्थानको ओटमें चला जाता है और जहां तक उससे होसकता है लड़ता नहीं है। उसके कामकी तो यही तदबीर है कि लशकर हर तरफसे जाकर उन पहाड़ोंको